“मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा विद्यार्थियों के लिए डेटा प्राइवेसी जागरूकता सत्र का सफल आयोजन”

Share This News

झरिया (JHARIA):
डेटा प्राइवेसी डे के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डेटा प्राइवेसी और साइबर सुरक्षा विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह सत्र न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक भी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा के जानकार राजीव शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में राजीव शर्मा ने डिजिटल माध्यमों के बढ़ते उपयोग के साथ व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि छोटी-सी चूक भी गंभीर साइबर अपराध का कारण बन सकती है। उन्होंने सरल उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया कि मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया का जिम्मेदार उपयोग ही साइबर जोखिमों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

इन बातों से रहें सतर्क

विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि—

  • किसी भी व्यक्ति के साथ ओटीपी, पिन, पासवर्ड या बैंक से जुड़ी जानकारी साझा न करें।
  • अनजान कॉल, मैसेज या ई-मेल में भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से बचें
  • सोशल मीडिया पर निजी जानकारी या तस्वीरें अनावश्यक रूप से पोस्ट न करें
  • सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर ऑनलाइन बैंकिंग या गोपनीय कार्य न करें
  • संदिग्ध वेबसाइट या ऐप से डाउनलोड और लॉग-इन करने से बचें

डिजिटल सुरक्षा के लिए अपनाएँ ये उपाय

सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि—

  • मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें
  • मोबाइल और ई-मेल में टू-स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से सक्रिय रखें।
  • केवल विश्वसनीय वेबसाइटों और प्रमाणित ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।
  • समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत संबंधित संस्था को सूचना दें

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों की समझ और जागरूकता परखने के लिए नॉलेज टेस्ट का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।

इस मौके पर मंच के शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक चैतन्य अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, संयुक्त सचिव सनी अग्रवाल सहित मयंक केजरीवाल, नेहा मित्तल और यश अग्रवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने विद्यार्थियों से डिजिटल रूप से सजग, सतर्क और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया और भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a comment