धनबाद: 26 जनवरी को बीसीसीएल द्वारा आयोजित 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह जेलगोरा स्टेडियम में मनाया गया। इस कार्यक्रम में कई स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। लेकिन मुख्य आकर्षण अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स द्वारा हैरत अंगेज कार्यक्रम रहा जिसमें अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के मार्शल आर्टिस्ट खिलाड़ी एवं लिम्का बुक रिकार्ड होल्डर अमरजीत बाँसफोर ने सुदर्शन चक्र को घुमाया, 6 वर्षीय दिव्यांशु कुमार ने 13 भालों की शैय्या पर लेटकर अपने पेट पर 55 किलोग्राम का चट्टान तुड़वाकर बीसीसीएल के सीएमडी श्री मनोज कुमार अग्रवाल जी, डी पी श्री एम के रमैया जी के साथ-साथ पूरे बीसीसीएल के अधिकारियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। वहीं नितेश कुमार ने आग के दरिया को लाँघते हुए अनेकों ट्यूबलाइट को अपने हथेलियों से काटकर उपस्थित सभी अतिथि गणों के साथ-साथ पूरे दर्शकों को हैरत में डाल दिया। साथ ही निकेश कुमार ने अपने पेट पर मारुति वैन पार करवा कर उपस्थित सभी जनों को आश्चर्यचकित कर दिया एवं शिवम कुमार ने जिमनास्टिक का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं निर्देशन अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बाँसफोर ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बाँसफोर ने भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तरफ से राष्ट्रीय अम्बेडकर अवार्ड माननीय सीएमडी श्री मनोज कुमार अग्रवाल जी को प्रदान किया। बीसीसीएल के दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल व उपाध्यक्ष पुर्बिता रमैया ने अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बाँसफोर, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर अमरजीत बाँसफोर, मुकेश बाँसफोर, तलवारबाजी के अखिलेश, रूपेश, नितेश, निकेश आदि को सम्मानित किया।ज्ञातव्य हो कि अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स वर्ष 2007 से अब तक लगातार अपना मार्शल आर्ट्स का हैरत अंगेज कार्यक्रम का 20 वर्ष पूरा किया।
