टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड में सरस्वती पूजा के पावन पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में अंचल अधिकारी श्री सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने विभिन्न पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण किया।
उनके साथ अंचल निरीक्षक भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने टुंडी और पूर्वी टुंडी के दर्जनों पंडालों का भ्रमण किया और पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए। प्रशासन ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर ही प्रतिमा का विसर्जन करें और किसी भी प्रकार की नई परंपरा शुरू न करें।
वहीं, सामाजिक स्तर पर भी शांति बनाए रखने की कवायद तेज है। कोलहर पंचायत के मुखिया विजय मंडल ने स्थानीय भक्तों और पूजा समितियों के साथ बैठक की। उन्होंने अपील की है कि विसर्जन के दौरान डीजे के बजाय पारंपरिक ढोल-नगाड़ों का उपयोग करें, ताकि भक्तिमय और शांत माहौल बना रहे।
