श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने मांगों को लेकर महाप्रबंधक वाशरी डिवीजन के कार्यालय का घेराव किया

Share This News

धनबाद: शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकर्तागण बीसीसीएल के वाशरी डिवीजन में कार्यरत कर्मियों और संघ के कार्यकर्ताओ तापस कुमार राय एवं दिलीप कुमार के साथ वाशरी डिवीजन महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक(मा.सं) के द्वारा द्वेष की भावना से ग्रसित हो कर एवं अनुचित रूप से आंशिक जांच के आधार पर एक-एक इंक्रीमेंट काटने का आदेश जारी कर दिया था। जब दोनों कर्मियों के द्वारा महाप्रबंधक(वा.डी.) को लिखित रूप से अपील करने के बाबजूद भी अड़ियल रबैया अपनाते हुये अपील को खरिज कर दिया गया।

तत्पश्चात पुनः दोनों कर्मियों के द्वारा बीसीसीएल मुख्यालय के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं निदेशक(मानव संसाधन) के पास निष्पक्ष जांच के लिए अपील की गई, जिसमे जांचोपरांत महाप्रबंधक (वा.डी.) धनबाद के इंक्रीमेंट कटौती आदेश में खामियां पाई गई जिसे अविलम्ब कटौती निर्णय को वापस लेने हेतू निदेशक (मा.सं.) बीसीसीएल के द्वारा वाशरी डिवीजन महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया, कि यथाशीघ्र इस पर उचित कार्यवाही करें।

परंतु महाप्रबंधक वाशरी डिवीजन एवं क्षेत्रीय प्रबंधक(मा.सं)अपने जिद पर अड़े रहे और बीसीसीएल मुख्यालय के उच्च प्रबंधन के आदेश को भी नही मानें फलस्वरूप श्रमसंगठन के प्रतिनिधियों/कार्यकताओ के द्वारा श्रमिक हित की रक्षा के लिए सुबह 11:30 बजे से 5:00 तक महाप्रबंधक वाशरी डिवीजन के कार्यालय में घेराव किया गया अन्ततः महाप्रबंधक वाशरी डिविजन ने संघ की मांगों पर अपनी सहमति प्रदान किया।

ऊक्त आंदोलन पर सहमति महामंत्री डी सी के एस भारतीय मजदूर संघ सह कोल इंडिया सुरक्षा बोर्ड सदस्य सह सुरक्षा सामिति सदस्य बीसीसीएल उमेश कुमार सिंह ने दिया। जिनके आधार पर कुशल नेतृत्व के के सिंह एबीकेएमएस सह कल्याण सामिति सदस्य बीसीसीएल, धर्मजीत चौधरी जिला मंत्री, ओम कुमार सिंह कोल इंडिया एसआरएमएस -एन इ इ सदस्य, मुरारी तांतीं अध्यक्ष सह सलाहकार सामिति सदस्य बीसीसीएल शुशील कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, एस के मिश्रा उपाध्यक्ष, भौमिक महतो संयुक्त महामंत्री, संजीव सिंह मंत्री, राजलाल यादव मंत्री, सुशील कुमार सिंह संगठन मंत्री, अनिल कुमार कार्यालय मंत्री, कृष्ण कन्हैया सिंह, सतेंद्र सिंह, टी पी महतो, गजेंद्र कुमार, अमरेश चौधरी, संतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार, दिनेश कुमार सिंह, तापस कुमार राय, मनोज साव आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a comment