धनबाद: सबलपुर सहयोगी नगर स्थित वृद्धजनों का आश्रय स्थल ओल्ड एज होम में गुरुवार को आशा किरण महिला समिति, सीसीडब्लूओ की अध्यक्ष अंजुम नाज़, संस्था की सदस्य लीना शर्मा, सुरुची, रीतु मिश्रा व डा. अनामिका ने सभी वृद्धजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और भेंट स्वरूप खाद्य सामग्री प्रदान कर सहयोग किया। आश्रम के सभी वृद्धजनों ने संस्था के सदस्यों को अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया।आश्रम के अध्यक्ष नौसाद गद्दी समेत सभी आश्रम परिवार के सदस्यों ने आशा किरण महिला समिति का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया ।
