धनबाद निकाय चुनाव में सरगर्मी तेज, झामुमो समर्थित मेयर उम्मीदवार के रूप में नीलम मिश्रा की घोषणा

Share This News

:धनबाद नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मेयर पद के लिए अपने समर्थित उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। झामुमो धनबाद जिला अध्यक्ष लखी सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी ने डॉ. नीलम मिश्रा को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया।इस मौके पर पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि भले ही नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होगा लेकिन झामुमो का पूर्ण समर्थन डॉ. नीलम मिश्रा के साथ रहेगा। महानगर इकाई की अनुशंसा के बाद पार्टी आलाकमान के निर्देश पर डॉ. नीलम मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा गया है । वही डॉ. नीलम मिश्रा धनबाद की जानी-मानी हस्ती हैं। वे धनबाद के प्रसिद्ध तिवारी होटल के संस्थापक कंठी तिवारी की पुत्री हैं। उनके पति एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। डॉ. नीलम मिश्रा का जन्म धनबाद में ही हुआ है और यहीं उनका पालन-पोषण हुआ है, जिसके कारण उनका शहर की जनता से गहरा जुड़ाव रहा है।प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. नीलम मिश्रा ने धनबाद की जनता से आशीर्वाद और समर्थन की अपील करते हुए कहा कि यदि जनता ने मौका दिया तो वे शहर के विकास, स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं और जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगी।

Leave a comment