धनबाद:चैबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर की आमसभा गुरुवार को संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव का चयन हुआ। अध्यक्ष पद पर संजीव चौरसिया लगातार चौथी बार चुने गये। कोषाध्यक्ष पद पर मनीष रंजन लगातार आठवीं बार चुने गये। वहीं सचिव पद पर अमोद कुमार श्रीवास्तव सर्वसम्मति से चुने गये। अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने बताया कि पार्क मार्केट परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय लोगों के लिए मुसीबत बन चूका है। तेज दुर्गन्ध की वजह से लोगों का चलना मुश्किल है.साथ ही
चिल्ड्रन पार्क में फुटपाथ दुकानों के संचालन से वाहनों के पार्किंग में दिक्क़ते आ रही हैं साथ ही अनावश्यक आसमाजिक तत्वों का अड्डाबाजी भी रहता है। ऐसे में फुटपाथ दुकान और शौचालय को हटाना प्राथमिकता में होगी।
बैठक में संरक्षक राजेन्द्र बर्णवाल,अशोक भट्टाचार्य विनोद भारिया, हीरालाल साव आशीष वर्मा, विनोद अग्रवाल, ब्रजलाल अग्रवाल तथा चंदन मोइला, किशन चौरसिया, चंचल चौरसिया, आशीष जिंदल, बाबु जिंदल, विजय साव, रंजन गुप्ता, संजय कुमार, कुणाल सिंह, शांतनु पाल, मंजर आलम, बुला चंद्रा, आन्नद कुमार, संदीप चोपड़ा, नारायण कर्ण, राजेश साव, राजीव नमन सहित चैंबर के संगी सदस्य उपस्थित थे।
