धनबाद के लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी में 19 से 21 दिसंबर तक वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव पोष पार्बन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर क्लब परिसर में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डॉ. अमलेंदु सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि पोष पार्बन मेला बंगाली पोष महीने के स्वागत का प्रतीक है और हर वर्ष सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया जाता है।
19 दिसंबर की संध्या 6 बजे मेला का उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे, जबकि आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर पर्सनल धीरज कुमार विशिष्ट अतिथि रहेंगे। उद्घाटन के बाद दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
20 दिसंबर को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और बाउल सिंगर निमाई की प्रस्तुति होगी। 21 दिसंबर को रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में 23 से अधिक स्टॉल और क्लब सोविनियर का विमोचन भी होगा।