गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण दूर करने की गुहार

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जनों की समस्या सुनी।

इसमें गोमो लोको बाजार से आए लोगों ने वहां के एक सामूहिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में उपायुक्त को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण दूर करने की गुहार लगाई। वहीं तोपचांची से आए लोगों ने जमीन पर जबरन कब्जा कर रास्ता बंद करने की शिकायत उपायुक्त से की।

जनता दरबार में जयरामपुर कोलियरी से आए व्यक्ति ने‌ जमीन का म्यूटेशन नहीं होने, पाथरडीह से आए व्यक्ति ने रजिस्ट्री एवं म्यूटेशन होने के बाद भी जमीन पर दखल कब्जा नहीं मिलने, टुंडी से आए व्यक्ति ने ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत कराने, राजगंज से आए व्यक्ति ने एनएच चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भाइयों द्वारा हड़प लेने की शिकायत की।

वहीं प्रीत विहार कॉलोनी, हीरापुर से आई महिला ने सड़क के दोनों और बनी नालियों में एक तरफ की नाली बंद कर देने, झरिया बोरा पट्टी से आए व्यक्ति ने जल संकट दूर करने, बोर्रागढ़ में चल रहे अवैध जुआ संचालन बंद कराने सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

उपायुक्त ने आम जनों की समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

जनता दरबार में प्रभारी जन शिकायत कोषांग श्री नियाज अहमद भी मौजूद थे।

Leave a comment