Breaking News

धनबाद मटकुरिया फायरिंग केस: 14 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद फैसला फिर टला, अब 6 दिसंबर को होगी सुनवाई का निष्कर्ष

Share This News

धनबाद(DHANBAD): मटकुरिया में हुए चर्चित फायरिंग प्रकरण का फैसला एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। करीब 14 साल से न्यायिक प्रक्रिया में उलझे इस मामले में 6 नवंबर को अदालत ने संकेत दिया था कि 20 नवंबर को निर्णय सुना दिया जाएगा, लेकिन मंगलवार की सुनवाई में यह संभव नहीं हो सका। अब कोर्ट ने नई तारीख तय करते हुए कहा है कि अंतिम फैसला 6 दिसंबर को सुनाया जाएगा।

अभियोजन ने अतिरिक्त समय की गुहार लगाई

निर्धारित तारीख पर जब कार्यवाही शुरू हुई तो अपर लोक अभियोजक (APP) ने अदालत के समक्ष समय बढ़ाने की लिखित अर्जी पेश की। उनकी पिटीशन स्वीकार करते हुए न्यायालय ने सुनवाई को आगे बढ़ा दिया।
गौरतलब है कि कोर्ट ने सभी आरोपितों को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया था, जिसके अनुरूप आरोपी अदालत में उपस्थित थे।

2011 की घटना जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था

मटकुरिया गोलीकांड 27 अप्रैल 2011 को हुआ था। इस घटना ने इलाके में भारी सनसनी फैलाई थी और तब से मामला लगातार कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरता रहा है। लगभग डेढ़ दशक बीत जाने के बावजूद पीड़ित पक्ष अब भी अंतिम न्याय की प्रतीक्षा में है।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment