Breaking News

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान के लिए जागरूकता रथ रवाना, सभी वार्डों में पहुंचेगा संदेश

Share This News

नगर निगम की ओर से गुरुवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय परिसर से ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान को लेकर जागरूकता रथ को नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और उनके समस्याओं के समाधान के लिए बनाए गए सहायता केंद्रों के बारे में जागरूक करने का काम करेगा।

नगर आयुक्त ने बताया कि 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक यह जागरूकता रथ धनबाद नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का दौरा करेगा। रथ के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ आसानी से कैसे लिया जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में चल रहे सहायता केंद्रों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकें और समाधान प्राप्त कर सकें।

नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब रथ उनके वार्ड में पहुंचे तो वे इससे मिलने वाली जानकारी को ध्यान से सुनें और योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि किसी भी नागरिक की समस्या अनसुनी न रहे और सभी को सरकारी सुविधाओं का लाभ समय पर उपलब्ध हो सके।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment