Breaking News

पंचेत डैम में 7 लाख उंगलिका मछलियों का संचयन।

Share This News

स्थानीय मछुआरों और विस्थापितों के जीवनयापन को सहारा देने के उद्देश्य से, जिला मत्स्य विभाग द्वारा धनबाद स्थित पंचेत डैम के सावलापुर क्षेत्र में दो दिवसीय ‘उँगलिका’ मछली संचयन (फिंगरलिंग रिलीज) का कार्य शुरू किया गया। हर वर्ष की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में मछलियां जलाशय में छोड़ी जा रही हैं।

इस मौके पर ​जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण ने मीडिया को बताया कि सरकार की योजना के तहत हर साल स्थानीय लोगों के लिए डैम के जलाशय में उंगलिका मछली छोड़ने का काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसानों से योजना के अंतर्गत मछली लेकर डैम में छोड़ा गया है, जिसमें 6 लाख मेजर कार्प और 1 लाख ग्रास कार्प मछली शामिल हैं।

​मत्स्य पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय विस्थापितों और मछुआरा समुदाय को आजीविका और रोज़ी-रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा, यह सरकारी मदद इन लोगों के पोषण और जीवनयापन करने में सहायता करेगी।”
​इस मौके पर क्षेत्र के कई किसान और मछुआरे मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment