Breaking News

मारपीट और चोरी से तंग आकर 20 परिवारों ने धरना स्थल पर जमाया डेरा।

Share This News

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर अब शरणार्थियों ने डेरा जमा लिया है। झारिया के सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती के करीब 20 परिवारों ने अपना घर-बार छोड़कर धरना स्थल को ही अपना आशियाना बना लिया है।

धरना स्थल पर डेरा जमाए लोगों में बूढ़े-बच्चे, जवान और महिलाएं शामिल हैं। दरअसल सिंह नगर स्थित गुलगुलिया बस्ती में रहने वाले 50 घरों के लोग यहां लगातार हो रही चोरी और मारपीट से परेशान हैं। यही वजह है कि उन 50 परिवारों में से 20 परिवारों ने अपना ठिकाना बुधवार से धरना स्थल को बना लिया।

धरना स्थल को अपना आशियाना बनाए निलमा और रखवाला गुलगुलिया ने बताया कि सिंह नगर के पास रहने वाले भुइयां समाज के लोगों द्वारा इनके घरों में घुसकर न सिर्फ गालीगलौज और मारपीट किया जाता है, बल्कि इनके घर की महिलाओं के साथ भी उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। अंततः रोज-रोज की घटना से तंग आकर आज 20 परिवारों ने अपना घर छोड़कर रणधीर वर्मा चौक पर बने धरना स्थल को ही अपना आशियाना बना लिया।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment