“भाकपा माले: 7 से 15 नवम्बर तक ‘उलगुलान दिवस’ के रूप में मनाएगी पार्टी”

Share This News

सिंदरी के रोड़ाबांध स्थित आर्य समाज परिसर में साथी सहदेव सिंह की अध्यक्षता में भाकपा (माले) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यह तय किया गया कि 7 से 15 नवंबर तक धरती आवा के जन्मोत्सव को ‘उलगुलान संकल्प सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा। राज्य कमेटी से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर कई प्रमुख मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। जिन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा केंद्रित रही, वे इस प्रकार हैं—

  1. जब तक आजीविका सुरक्षित नहीं, तब तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए।
  2. पांचवीं अनुसूची, छठी अनुसूची तथा सीएनटी–एसपीटी समेत सभी विशेष भूमि कानूनों को कड़ाई से लागू करने की मांग।
  3. माओवाद के नाम पर आदिवासी समुदाय के उत्पीड़न और हिंसा को रोके जाने की अपील।
  4. सोनम वांगचुक की रिहाई और लद्दाख में छठी अनुसूची लागू करने की मांग।
  5. स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार का अधिकार सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उपरोक्त मुद्दों पर चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही 15 नवंबर को बीआईटी में आयोजित बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में संगठन की ओर से व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में—अमर सिंह, पुरन सिंह, विरिंची महतो, अनिल सिंह, जितू सिंह, अमित सिंह, प्रकाश मंडल, दिलीप विश्वकर्मा, विनोद महतो, निमाय दे, सनी कुमार मुंडा, रौशन सिंह, करमचंद मंडल, प्रदीप महतो, जितेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a comment