“बलियापुर: प्रधानखंता हाई स्कूल के पास ग्रामीणों ने देखा जंगली तेंदुआ, क्षेत्र में दहशत का माहौल”

Share This News

ढांगी पहाड़ी स्थित प्रधानखंता हाई स्कूल के नजदीक रविवार सुबह एक संदिग्ध जंगली पशु को देखने की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्होंने तेंदुए जैसी आकृति वाले जानवर को स्कूल के पास घूमते हुए देखा, जिसके बाद स्थानीय लोग सतर्क हो गए और आसपास के क्षेत्रों में हलचल बढ़ गई।

सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में गश्त कर स्थिति का मूल्यांकन किया। इसी के साथ वन विभाग की टीम भी जांच में जुटी है और पहाड़ी तथा आसपास के झाड़ियों वाले इलाकों की तलाशी की जा रही है।

ग्रामीणों में इस कथित वन्यजीव की मौजूदगी को लेकर चिंता है, जिसके चलते कई लोग बच्चों को बाहर निकलने या स्कूल जाने से मना कर रहे हैं। लोगों का अनुमान है कि किसी वजह से यह जानवर पहाड़ी इलाकों से नीचे उतर आया होगा। दूसरी ओर, प्रशासन ने निवासियों से शांत रहने, बिना पुष्टि अफवाहें न फैलाने और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है, जब तक कि जांच पूरी नहीं हो जाती या वन विभाग स्थिति स्पष्ट नहीं कर देता।

Leave a comment