Breaking News

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (SNMMCH) में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की तैयारी तेज”

Share This News

अस्पताल परिसर के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई

बीपीएल कार्ड धारियों के लिए पुनः शुरू की गई सिटी स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी और एक्स-रे सुविधा

धनबाद (DHANBAD): जिला समाहरणालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने की योजना की समीक्षा की। बैठक में अस्पताल परिसर के कई विभागों और संरचनाओं में बड़े पैमाने पर सुधार एवं नवीनीकरण कार्यों को मंजूरी दी गई, ताकि संपूर्ण अस्पताल वातावरण को अधिक उपयोगी और सुदृढ़ बनाया जा सके।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इन सभी प्रयासों का उद्देश्य अस्पताल को आधुनिक स्वरूप देना है, जिससे रोगियों और मेडिकल स्टाफ दोनों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर कार्य-परिसर उपलब्ध कराया जा सके।
इसी क्रम में लंबे समय से बंद पड़ी सीटी स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी और एक्स-रे सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है, जिससे बीपीएल श्रेणी के असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलेगी। उपायुक्त ने अस्पताल में कचरा निपटान व्यवस्था को वैज्ञानिक तरीके से सुधारने के लिए एक विशेष समिति गठन का भी निर्देश दिया, ताकि स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को मजबूत बनाया जा सके।

इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार के तहत अस्पताल परिसर के भवनों में रंग-रोगन, फायर NOC हेतु जरूरी सलाह, फर्श की मरम्मत, नालों की सफाई, टाइल्स बिछाने का कार्य, विभिन्न वार्डों में स्लैब निर्माण, मुख्य द्वार एवं आंतरिक सड़कों की मरम्मत तथा नए रास्ते का निर्माण शामिल है। जल निकासी प्रणाली, वॉटर सीपेज, आउटलेट पाइपलाइन की मरम्मत और नर्सिंग स्टेशन के लिए अतिरिक्त संरचना निर्माण जैसे कार्य भी स्वीकृत किए गए। साथ ही पीजी ब्लॉक और अन्य संबद्ध भवनों में भी व्यापक जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना को हरी झंडी मिली।

पीजी ब्लॉक में चल रहे अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने, पीजी भवन संख्या-2 की मरम्मत और वहां आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुराने वार्ड यूनिट की मरम्मत एवं रंग-रोगन, शांति मंदिर के पास मूविंग गेट/कैटल ट्रैप निर्माण और मरीजों की जरूरतों को देखते हुए पीजी परिसर में कई सुधारात्मक काम भी किए जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि इन सभी सुधारों के पूर्ण होने के बाद अस्पताल की संरचना, स्वच्छता और कार्य-प्रणाली में स्पष्ट बदलाव दिखाई देगा तथा मरीजों को पहले की तुलना में कहीं अधिक व्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी।

Leave a comment