कतरास (धनबाद): कतरास–करकेन्द स्थित एक सामाजिक संस्था द्वारा इस वर्ष एक नए स्वरूप में गौ संरक्षण एवं ग्रामीण संस्कृति महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तिथि 30 अक्टूबर 2025 से 9 नवम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है। आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम इस बार पारंपरिक स्वरूप से अलग कुछ नए सामाजिक और धार्मिक पहलुओं को भी जोड़ते हुए मनाया जाएगा।
आयोजक मंडल ने प्रेस से बातचीत में बताया कि उद्घाटन समारोह 30 अक्टूबर की सुबह 8:20 बजे सांकेतिक ध्वजारोहण और प्रांगण-पूजन के साथ शुरू होगा। इस अवसर पर गुरु सम्मान, नई स्थापित प्रतिमा का सार्वजनिक अवलोकन और परिसर में विकसित किए गए नए गो-आश्रय भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान 30 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे बालाजी पूजा एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के स्थान पर विभिन्न प्रवचनों और धार्मिक चर्चाओं का क्रम चलेगा। इसके अलावा, 9 नवम्बर की सांस्कृतिक संध्या में कविता, संगीत और नृत्य पर आधारित विविध कार्यक्रम रखे गए हैं, जिनमें कई लोकप्रिय कलाकारों और वक्ताओं के सम्मिलित होने की संभावना है।
आयोजन समिति ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ-संरक्षण के साथ-साथ लोकसंस्कृति और सामुदायिक सहयोग का संदेश देना है। तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं, और स्थानीय नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
अधिकारियों व सदस्यों में कई सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय प्रतिनिधि, व्यापार मंडल से जुड़े लोग एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक शामिल थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सामूहिक प्रयासों से सफल बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।