एनडीए समर्पित प्रत्याशी को मतदाताओं से मिल रहा सकारात्मक आश्वासन: पिंटू कुमार सिंह
धनबाद/नालंदा: जदयू पार्टी के राज्यसभा सांसद खीरु महतो के नेतृत्व में नालंदा जिला के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी रूहेल रंजन के पक्ष में अमनार, ओबिलपुर, पूर्वा पर, कादिरपुर, ओंगारी, हैदरपुर, निशातपुरा आदि गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए प्रत्याशी रुहेल रंजन के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जीताने का अपील किया। सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आशा भरी नजरों से देखते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया है। राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने बताया कि क्षेत्र से मिल रही रूझान प्रचंड बहुमत से बिहार में एन.डी.ए सरकार बनाने की ओर इशारा कर रही है। उक्त अभियान में जदयू पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष पिंटु कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, एकंगरसराय पैक्स अध्यक्ष तरुण कुमार आदि शामिल थे
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

