सदर अस्पताल में उरेट्रिक स्टोन का सफल ऑपरेशन

Share This News

सदर अस्पताल में उरेट्रिक स्टोन (मूत्र नली की पथरी) का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। यह ऑपरेशन सर्जन डॉ. संजीव गोलाश के नेतृत्व में किया गया।

इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि बरवाअड्डा के रहने वाले 59 वर्षीय मरीज नारायण दास पिछले एक वर्ष से पेट के दर्द से पीड़ित थे। लगातार असहजता के कारण उन्होंने सदर अस्पताल में परामर्श लिया। जांच के दौरान एक्स-रे और सीटी स्कैन में उनके बाएं युरीटर के ऊपरी भाग में एक पथरी पाई गई।

इसके बाद सर्जन डॉ संजीव गोलाश की देखरेख में उनका ऑपरेशन किया गया। जिसमें निश्चेतक डॉ राज कुमार सिंह एवं ओटी असिस्टेंट अनीता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। ऑपरेशन पूर्णतः सफल रहा और मरीज की स्थिति अब सामान्य है।

उन्होंने बताया कि सामान्यतः इस प्रकार के ऑपरेशन में निजी अस्पतालों में 35,000 से 40,000 रुपए तक का खर्च आता है। परंतु सदर अस्पताल में यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

मरीज नारायण दास एवं उनके परिजनों ने जिला प्रशासन तथा अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सक दल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a comment