छठ पूजा के लिए विशेष तैयारियां….

Share This News

पाकुड़ (PAKUD): पाकुड़ में आस्था और भक्ति का पर्व छठ उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। छठ पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं और छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर विशेष इंतजाम किए हैं।

महापर्व के मद्देनज़र शहर के गली-मोहल्लों तथा छठ घाटों में सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन और पूजा समितियों की तैयारियों का अवलोकन करने के लिए डीसी मनीष कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी को घाटों और उनके आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीसी ने छठव्रतियों की सुविधा के लिए वस्त्र बदलने के स्थान, गोताखोर, लाइफ जैकेट जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी आदेश दिए। इसके अलावा, घाटों के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने और मोहल्लों की सफाई तेज करने के निर्देश भी नगर परिषद को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों से उनके स्तर पर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली। डीसी ने महापर्व के दौरान विशेष सतर्क रहने और पहले व दूसरे अर्घ्य के समय पानी में डूबने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षित वैरिकेटिंग व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया।

इस मौके पर नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी कुमार अरविंद वेदिया और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a comment