बरवाअड्डा में डिवाइडर से टकराई कार: दो दोस्तों की मौत, दो घायल

Share This News

धनबाद (DHANBAD): धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के रहमतगंज निवासी आदिल खान और उनके मित्र अयान खान की एक सड़क हादसे में मंगलवार रात मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना जीटी रोड पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हाजरा मोड़ काशीटांड़ के पास हुई।

बुधवार को मृतक आदिल खान की मां रजिया परवीन ने पुलिस को बयान दिया। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र आदिल खान अपने दोस्तों के साथ कार (जेएच 09एक्यू 9732) में सैर के लिए निकला था। रात करीब साढ़े नौ बजे आदिल के दोस्त अमन खान ने फोन कर बताया कि उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई है और दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

घायल आदिल और अयान को एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया गया, लेकिन पहुंचने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उनके अन्य साथी अमन खान और नफीस को गंभीर स्थिति में असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अयान खान अपने परिवार का सहारा था, क्योंकि उनके पिता मो जहांगीर खान का देहांत पहले ही हो चुका था। अयान 10वीं कक्षा का छात्र था और अपनी मां व छोटी बहन के लिए परिवार का सहारा था। आदिल खान अपने माता-पिता और तीन बहनों के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार, यह लोग किसी कार्य से जीटी रोड पर निकले थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

शवों के रहमतगंज लौटने पर दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन अत्यंत दुखी थे और रोते-रोते अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कर रहे थे। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a comment