रांची के लालपुर में गर्ल्स हॉस्टल से हाई-प्रोफाइल रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होती थी बुकिंग

Share This News

रांची। राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल से पुलिस ने हाई-प्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक, इस रैकेट का संचालन पूरी तरह से व्हाट्सएप के जरिए किया जा रहा था। ग्राहक सीधे मैसेज कर लड़कियों की बुकिंग करते थे और सौदा तय होने के बाद हॉस्टल में बुलाया जाता था।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालपुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद छापेमारी की गई, जहां से कई युवतियां और संचालक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, व्हाट्सएप चैट और नकदी भी बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था और इसकी कड़ी कई जिलों तक फैली हो सकती है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

लालपुर थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि इस मामले में जल्द ही और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment