पुटकी में अंचल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

Share This News

बीसीसीएल को अवैध मुहाने की भराई करने का निर्देश

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में आज पुटकी के अंचल अधिकारी श्री विकास आनंद की अध्यक्षता में पी.बी. एरिया स्थित गेस्ट हाउस में बीसीसीएल के महाप्रबंधक व पदाधिकारी, सीआईएसएफ के पदाधिकारी, थाना व ओ.पी प्रभारी के साथ अंचल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

इसमें कोयला, बालू व अन्य खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिसमे थाना प्रभारी को अधिक से अधिक छापेमारी कर प्राथमिकी दर्ज करने एवं बीसीसीएल के पदाधिकारियों को अवैध खनन के हॉट स्पॉट की नियमित निगरानी, अवैध मुहाने की भराई का निर्देश दिया गया।

साथ ही बीसीसीएल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त क्वार्टरों का सर्वे कराकर उन्हें ध्वस्त करने, बीसीसीएल पदाधिकारियों के अधीनस्थ ट्रांसपोर्टेशन कंपनी को परिवहन से संबंधित नियमों का पालन करवाने व नियमित निगरानी करने, खनन कार्य या ओ.बी डंप अपने अधिग्रहित भूमि पर ही करने तथा इस संबंध में रैयतों से प्राप्त शिकायतों की जांच महाप्रबंधक स्तर से कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही भू-धंसान व गैस रिसाव वाले संभावित क्षेत्र से प्रभावित लोगों को स्थानांतरित करने हेतु आवश्यक कार्यवाई का निर्देश दिया गया।

बैठक में डीजीएमएस द्वारा ब्लास्टिंग से संबंधित दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए बीसीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment