जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने सदर अस्पताल में कराया इलाज, आम जनता को दिया भरोसे का संदेश

Share This News

धनबाद। जिला परिषद की अध्यक्ष सह रोगी कल्याण समिति सदर अस्पताल की अध्यक्ष शारदा सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। बुखार एवं सर्दी-खांसी की समस्या को लेकर शनिवार को उन्होंने इलाज के लिए सदर अस्पताल का रुख किया।

विशेष बात यह रही कि उन्होंने निजी अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल को प्राथमिकता दी। सदर अस्पताल में उन्होंने सामान्य मरीज की तरह रजिस्ट्रेशन कराकर प्राथमिक उपचार प्राप्त किया।

इलाज के बाद शारदा सिंह ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण भी किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा –
“सरकारी अस्पतालों में इलाज की सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। मुझे यहां संतोषजनक इलाज मिला। अगर हम जैसे जनप्रतिनिधि सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं, तो आम जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment