धनबाद: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, छठ तलाब, ठाकुर कुल्ही धैया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 35 से 40 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले योद्धा को ब्लड सेंटर आईकॉन क्रिटिकल केयर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दुर्गा पूजा समिति के सचिव विकास राय ने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। ब्लड सेंटर आइकॉन क्रिटिकल केयर के प्रबंधक मिस्टर नगीना की ओर से दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सचिव विकास राय एवं कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय मिश्रा, विमल कुमार, प्रसून पांडे, संतोष रजक, द्वारिका नाथ मंडल, मृत्युंजय सिंह,अप्पू चौरसिया, श्रवण चौरसिया, रंजीत कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, सुशील सिंह, बबलू सिंह का अहम योगदान रहा
KUSUM NEWS REPORT
