धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव: महासचिव पद के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने जारी किया मैनिफेस्टो

Share This News

धनबाद। बार एसोसिएशन चुनाव में महासचिव पद के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने रविवार को अपना मैनिफेस्टो जारी किया। इस मौके पर निवर्तमान कमिटी के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय भी मौजूद रहे। जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी कमिटी ने हमेशा अधिवक्ताओं के हितों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व कार्यकाल में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयास हुए, जिसका परिणाम अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाओं के रूप में मिला है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले अधिवक्ताओं को झोपड़ी में बैठना पड़ता था, लेकिन अब शेड और पंखे की सुविधा उपलब्ध है। भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी कमिटी पर लगाए गए किसी भी आरोप को साबित नहीं किया जा सकता। उन्होंने विश्वास जताया कि अधिवक्ता विकास और कार्य के आधार पर सही निर्णय लेंगे। अंत में उन्होंने अधिवक्ताओं से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे सभी मिलकर बार एसोसिएशन को और मजबूत बनाएंगे।

संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment