Breaking News

जीवन ज्योति विशेष विद्यालय में साइंस लैब का उद्घाटन एवं राखी उत्सव का आयोजन

Share This News

धनबाद, 08 अगस्त 2025 — रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में आज समर्थनम् ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड, बेंगलुरु की पहल पर विज्ञान विषय की प्रायोगिक शिक्षा हेतु आधुनिक साइंस लैब का उद्घाटन किया गया। इस प्रयोगशाला का उद्घाटन समर्थनम् ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री लोकेश कुमार एवं रोटरी क्लब की जिलापाल श्रीमती अनु नारंग ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान श्री लोकेश कुमार ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा पूरे भारत में कुछ चुनिंदा विशेष विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह साइंस लैब स्थापित की जा रही है, ताकि मूक-बधिर एवं अन्य दिव्यांग विद्यार्थी विज्ञान विषय को अधिक रुचिकर और व्यावहारिक ढंग से सीख सकें। इससे उन्हें उच्च शिक्षा एवं भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

जीवन ज्योति के सचिव श्री राजेश परकेरिया एवं प्राचार्या सुश्री अपर्णा दास ने इस अद्वितीय सहयोग के लिए समर्थनम् ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड का आभार व्यक्त किया और बच्चों द्वारा निर्मित बुके एवं पेंटिंग भेंटकर उनका सम्मान किया।

इसी अवसर पर आशाएँ महिला संगठन की ओर से विद्यालय में राखी उत्सव का भी आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साव, श्रीमती हीना, डिम्पल, तन्वी एवं उपासना ने बच्चों को राखी बाँधकर आशीर्वाद दिया। साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। प्राचार्या सुश्री अपर्णा दास ने कहा कि विद्यालय परिवार हर त्योहार अपने विशेष बच्चों के साथ मनाने में विश्वास रखता है। आशाएँ महिला संगठन की ओर से बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे गए।

कार्यक्रम में समर्थनम् ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर हृदय रंजन पॉल, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के सचिव गौरव सर्राफ, दीपा गोयल, स्वाति सिंह, जीवन ज्योति विद्यालय परिवार एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment