धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस एवं पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस के चौथे आईसीएफ रेक का परिचालन एलएचबी रेकों के साथ किया जाएगा |

Share This News

धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस एवं पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस के चौथे आईसीएफ रेक को एलएचबी रेक में परिवर्तित कर उपरोक्त ट्रेनों का परिचालन एलएचबी रेकों के साथ किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है-

क्र.स. गाड़ी स. गाड़ी का नाम कोच संरचना परिचालन की तिथि

  1. 13331 धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 05 कोच 08.08.25 से
  2. 13332 पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 12.08.25 से
  3. 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस 08.08.25 से
  4. 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस 09.08.25 से
  5. 13348 पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 10.08.25 से
  6. 13347 बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस 11.08.25 से

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment