धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- धनबाद स्पेशल को किया गया निरस्त |
धनबाद: 25.04.25 अपरिहार्य तकनीकी कारणवश दिनांक 26.04.25 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 03327 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल तथा दिनांक 27.04.25 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 03328 लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल- धनबाद स्पेशल के परिचालन को निरस्त किया गया है | मोहम्मद इकबाल(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबादएवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)