झरिया: बीसीसीएल के लोदना क्षेत्रीय सभागार में मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य 20 सूत्री मांगों को लेकर जनता श्रमिक संघ के महामंत्री सह झरिया विधायक रागिनी सिंह लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ करीब दो घंटे तक चली वार्ता. जनता श्रमिक संघ द्वारा मजदूरों की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी व अन्य कोयला अधिकारियों के बीच कई मांगों को प्रबंधन ने ऑन स्पॉट हल किया। जबकि अन्य मांगों पर कुछ दिनों के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया। वार्ता में संघ के महामंत्री रागिनी सिंह ने कहा मजदूरों के लंबित 20 सूत्री मांगों को पूरा करने की बात कही। महाप्रबंधक भी चाहते है कि समस्या हर संभव दूर किया जा सकें। लोदना क्षेत्र में गर्मी की शुरुआत होते ही पीट वाटर की घोर किल्लत होने लगी है। इन क्षेत्रों के लोगों को पानी के लिए दिन-रात इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिस पर महाप्रबंधक गंभीरतापूर्वक विचार के बाद सभी मांगो पर सहमति जताई गई व जल्द ही सभी मांगो पर पहल किया जाएगा. अगर समय रहते हैं बीसीसीएल मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं किया तो बीसीसीएल के सीएमडी से मिलकर बात रखेंगे।
