हावड़ा-गया-हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस का किया गया औचक निरीक्षण |

Share This News

आज अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) श्री विनीत कुमार की उपस्थिति में धनबाद- कोडरमा रेलखंड के मध्य गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वन्दे भारत एक्सप्रेस के पैंट्री कार एवं गाड़ी संख्या 22304 गया- हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस में औचक टिकट चेकिंग किया गया |
गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वन्दे भारत एक्सप्रेस के पैंट्री कार में अनियमित्ता पाए जाने के कारण 7580 रूपए का एवं गाड़ी संख्या 22304 गया- हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट / अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले 01 यात्री से 1445 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गयी |

kusum news team

Leave a comment