विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ने ली शपथ

Share This News

आज दिनांक 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस को तंबाकू रहित दिवस के रूप में मनाया गया। एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभाग एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन नही करने की शपथ दिलाई। सभी ने भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा और लोगों को भी इसके दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक करने के संकल्प को दोहराया।

■इस दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने कहा कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ‘‘शपथ ग्रहण कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया हैं। किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन हमें नहीं करना है। इससे हमारे परिवार, समाज एवं अंततः देश का बहुत अधिक नुकसान होता है। तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक होने को कहा गया।

■मौके पर समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों के प्रधान एवं कर्मी मौजूद रहें।

kusum news team

Leave a comment