प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी के द्वारा पदमा स्टेशन पर किया गया संरक्षा निरीक्षण |

Share This News

प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार के द्वारा आज पदमा स्टेशन पर गहन संरक्षा निरीक्षण किया गया | इसी क्रम में सुचारू परिचालन, सिग्नल सिस्टम, रेलवे ट्रैक , क्रॉसिंग का गहन निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित शाखाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए | अत्याधुनिक मशीनों द्वारा रेल ट्रैक मरम्मत एवं रख-रखाव का भी गहन निरीक्षण किया गया | इस अवसर पर सीटीई श्री मुकेश कुमार ,सीएसई श्री नीरज यादव ,सीआरएसई/फ्रेट श्री मुकेश कुमार ,एडीआरएम (इन्फ्रा) श्री अमीत कुमार एवं मंडल के अन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे |

कुसुम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a comment