धनबाद:- वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को बैंक मोड़ स्थित राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में सडक सुरक्षा, यातायात एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा व यातायात नियमों के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। मौक़े पर साइबर डीएसपी श्री संजीव कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द सिंह व धनसार थाना प्रभारी श्री मनोज पाण्डेय समेत अन्य मौजूद थे।
पुलिस की पाठशाला के तहत सेमिनार के दौरान फेक न्यूज़, साइबर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया की सुरक्षा और पासवर्ड प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की। छात्रों को बताया गया कि ऑनलाइन ठगी से कैसे बचा जाए, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की हेल्पलाइन और डिजिटल संसाधनों का उपयोग कैसे किया जा सकता है।