त्रियों के सुविधा एवं सुगम आवागमन हेतु-
• दिनांक 15.04.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल एवं दिनांक 16.04.25 से जम्मू तवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 03310 जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल को 02 अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा | जिसके परिणामस्वरूप धनबाद-जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल को 16 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के स्थान पर 18 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा |
• दिनांक 15.04.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चण्डीगढ़ स्पेशल एवं दिनांक 17.04.25 से चण्डीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 03312 चण्डीगढ़-धनबाद स्पेशल को 02 अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा | जिसके परिणामस्वरूप धनबाद-चण्डीगढ़-धनबाद स्पेशल को 16 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के स्थान पर 18 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा |
मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
