उपायुक्त व एसएसपी ने किया वायरलेस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल तथा रिकॉर्ड रूम निर्माण कार्य का निरीक्षण

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने आज वायरलेस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम तथा रिकॉर्ड रूम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने संबंधित कार्य को ससमय तथा गुणवत्तापूर्वक पूरा करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त तथा एसएसपी ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर कल होने वाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के साथ उप विकास आयुक्त श्री सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री लोकेश बारंगे, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नारायण राम तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment