गोपालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत क्षेत्र में सड़क मरम्मत से ग्रामीणों में खुशी की लहर

Share This News

धनबाद जिले के अंतर्गत गोपालपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण इलाकों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ निर्माण योजना के तहत सड़क की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सड़क निर्माण शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में उत्साह और संतोष का माहौल देखने को मिल रहा है। यह कार्य जिला स्तर पर स्वीकृत राशि से कराया जा रहा है, जिसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन का कहना है कि बेहतर सड़क सुविधा से ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही आसान होगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।

गोपालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सपन नाग ने बताया कि पंचायत के पास कोई अलग से मुखिया निधि उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिला परिषद, विधायक और सांसद निधि जैसी विभिन्न योजनाओं से प्राप्त धनराशि का समन्वय कर गाँव की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सड़क कार्य के बाद राजपुरा से गोपालपुर बावरी टोला तक एक नई सड़क के निर्माण की भी योजना बनाई गई है, जिसे डीएमएफटी फंड के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो और मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जिला स्तर पर प्रयास कर गाँव में विद्यालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में भी ग्रामीणों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

Leave a comment