आनंद मार्ग प्रचारक संघ, धनबाद की ओर से मंगलवार को स्थानीय गांधी सेवा सदन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के डायोसिस सेक्रेटरी आचार्य अभिधर्मानन्द अवधूत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संघ के वरिष्ठ मार्गी पार्थसारथी जी ने आनंद मार्ग के संस्थापक एवं गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा प्रतिपादित “सृष्टि का चेतना सिद्धांत” विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विभिन्न महापुरुषों द्वारा दिए गए दर्शनों के साथ आनंद मार्ग दर्शन का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया।
चर्चा के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए पार्थसारथी जी ने कहा कि समस्त सृष्टि चेतना से उत्पन्न हुई है और वह सब में व्याप्त है। चूँकि मूल चेतना एक ही है, इसलिए मानव-मानव में कोई भेद नहीं है और सम्पूर्ण मानव समाज एक है।इस अवसर पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के धनबाद भुक्ति प्रधान लक्ष्मीकांत जी, वरिष्ठ मार्गी शंकर प्रसाद जी, कृष्ण वल्लभ जी, पूर्णिमा जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन आयोजक एवं वरिष्ठ मार्गी पार्थसारथी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।