गोविंदपुर (धनबाद): राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय, गोविंदपुर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम के बाद गुरुवार को विवाद की स्थिति बन गई। आरोप है कि प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों की मुद्रा को लेकर अभिभावकों ने आपत्ति जताई, जिसके चलते विद्यालय परिसर में तनाव फैल गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थिति समझने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्तकीम को थाने लेकर गई, जहाँ उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।
बुधवार को आयोजित संविधान दिवस समारोह में छात्रों को भारतीय संविधान के महत्व की जानकारी दी गई थी। इसी दौरान प्रार्थना भी कराई गई। कुछ छात्र हाथ जोड़कर खड़े थे, जबकि कुछ हाथ बांधकर। बताया जाता है कि एक प्रशिक्षु शिक्षक ने सभी छात्रों की प्रार्थना की मुद्रा एक जैसी रखने की सलाह दी, जिससे कार्यक्रम की तस्वीरें औपचारिक रूप से भेजने में सुविधा हो सके।
प्रधानाध्यापक मुस्तकीम ने इस सुझाव को उपयुक्त नहीं मानते हुए कहा कि विद्यालय में अधिकतर छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं और एक जैसी मुद्रा को थोपने से अभिभावक असहमति जता सकते हैं। इसलिए छात्रों को अपनी सुविधा के अनुसार खड़े होने की अनुमति दे दी गई। मामला वहीं शांत हो गया था।
लेकिन अगले दिन कुछ अभिभावक विद्यालय पहुंचे और शिकायत जताते हुए जोरदार विरोध किया। अचानक स्थिति बिगड़ने लगी तो शिक्षकों में भी भय का माहौल बन गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम स्कूल पहुंची और स्थिति नियंत्रित की।
घटना के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार पांडेय विद्यालय आए और संपूर्ण मामले की जानकारी ली। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिक रिपोर्ट भेजकर उचित जांच और आगे की कार्रवाई का अनुरोध किया है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय स्तर पर भी असंतोष देखने को मिला और कुछ लोग प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग करने लगे।