धनबाद (DHANBAD): झरिया आग प्रभावित परिवारों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बेलगड़िया टाउनशिप में बसे विस्थापित अब अपने घरों पर मालिकाना हक प्राप्त कर सकेंगे। लंबे समय से चले आ रहे इंतज़ार के बाद यह निर्णय सामने आया है, जिससे पुनर्वास प्रक्रिया को नई गति मिलने की उम्मीद है।
सूत्रों के अनुसार, 19 नवंबर को बीसीसीएल के फंक्शनल डायरेक्टर्स की बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें बेलगड़िया मौजा की 378.39 एकड़ जमीन को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (JRDA) के नाम लीज पर देने पर सहमति बनी। यह कदम विस्थापितों को मिलने वाली सुविधाओं को और व्यापक करेगा।
अब तक लीज संबंधी निर्णय लंबित रहने के कारण कई कार्य अटके हुए थे। लेकिन बीसीसीएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की स्वीकृति मिल जाने तथा कोयला मंत्रालय की ओर से पूर्व में मिले अनुमोदन के चलते प्रक्रिया को हरी झंडी मिल गई है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को बोर्ड सचिवालय द्वारा इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया।
इस निर्णय के बाद पहले चरण में बसाए गए 13,301 परिवारों को बेलगड़िया आवास का 99 साल का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित नियम और शर्तें भी तय कर दी गई हैं।
इस फैसले से आग प्रभावित परिवारों में उत्साह है और लोग इसे अपने स्थायी भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं।