धनबाद (DHANBAD): नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसमें आरपीएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम श्रीपति बास्की (आयु लगभग 40 वर्ष) बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल बास्की की ड्यूटी हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट के रूप में लगी हुई थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर ट्रेन मूवमेंट के बीच वह गंगा-सतलज एक्सप्रेस की जद में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
अचानक हुए इस हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी फैल गई। यात्रियों में हड़कंप मच गया और घटना के मद्देनज़र गंगा-सतलज एक्सप्रेस को कुछ समय के लिए रोककर हालात को नियंत्रित किया गया।
आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना कैसे हुई, इसको लेकर जांच की जा रही है।