अयोध्या के बाद गोवा में: ‘जय श्री राम’ की गूंज — पीएम मोदी करेंगे 77-फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

Share This News

गोवा (GOA): अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वज चढ़ाने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब गोवा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर को पीएम मोदी गोकर्ण के पुर्तगाली जीवोत्तम मठ में स्थापित 77 फुट ऊंची भगवान राम के भव्य स्वरूप का अनावरण करेंगे।

550 वर्ष पूरे कर रहा यह ऐतिहासिक मठ इस विशेष अवसर का साक्षी बनेगा। कांस्य धातु से निर्मित यह प्रतिमा आधुनिक शिल्प और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम है। इसे इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह गुजरात की नर्मदा तट पर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की याद दिलाती है—ऊंचाई, कलाकारी और भव्यता में बेहद प्रभावशाली।

गोवा में यह आयोजन राम भक्ति के एक और बड़े अध्याय के रूप में देखा जा रहा है, जहां जल्द ही ‘जय श्री राम’ की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई देने लगेगी।

Leave a comment