धनबाद (SINDRI): ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सिंदरी के वार्ड 53, 54 और 55 में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं एवं जरूरी प्रमाण पत्रों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन दिए।
🔹 वार्ड 53 — राजकीय कृत उच्च विद्यालय, टासरा
यहाँ विभिन्न योजनाओं के लिए भारी संख्या में लोगों ने रुचि दिखाई।
- मईया सम्मान योजना – 595 आवेदन
- जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र – 3 आवेदन
- सर्वजन पेंशन – 169 आवेदन
- दाखिल-खारिज/लगान – 3 आवेदन
➡️ कुल प्राप्त आवेदन: 770
🔹 वार्ड 54 — डॉ. एसपीएम इंटर कॉलेज, सिंदरी
इस शिविर में भी लाभुकों का उत्साह देखने योग्य रहा।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन – 3 आवेदन
- दिव्यांग पेंशन – 1 आवेदन
- मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन – 147 आवेदन
- मईया सम्मान योजना – 465 आवेदन
➡️ कुल आवेदन: 702
इनमें से 1 आवेदन को मौके पर स्वीकृत कर दिया गया।
🔹 वार्ड 55 — उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रंगामाटी
यहाँ भी विभिन्न जरूरी दस्तावेजों के लिए आवेदन प्राप्त हुए।
- जाति प्रमाण पत्र – 1
- जन्म प्रमाण पत्र – 1
- मृत्यु प्रमाण पत्र – 1
- नया राशन कार्ड – 120
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन – 3
- दिव्यांग पेंशन – 1
- मुख्यमंत्री पेंशन योजना – 88
- मईया सम्मान योजना – 355
➡️ कुल आवेदन: 594