धनबाद में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को नई गति

Share This News

27 नवंबर से 100-दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत**

धनबाद (Jharkhand): बाल विवाह रोकथाम और बच्चों के अधिकार संरक्षण को मजबूत करने के उद्देश्य से धनबाद में बुधवार को एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट (JGVT) द्वारा किया गया, जो पिछले तीन वर्षों से बाल विवाह मुक्त धनबाद के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत है।

कार्यशाला का मुख्य फोकस—किशोर-किशोरियों की सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार, कम उम्र की शादी के खतरे और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।

100-Day Awareness Campaign Highlights

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत धनबाद में 27 नवंबर से 100-दिवसीय विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान:

  • जन-जागरूकता अभियान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में
  • स्कूल व कॉलेजों में काउंसलिंग सत्र
  • अभिभावकों के लिए सुरक्षा एवं कानून जागरूकता कार्यक्रम
  • Child Marriage Report Mechanism को सशक्त करना

JGVT प्रतिनिधियों ने कहा कि लक्ष्य है—धनबाद जिले को शून्य बाल विवाह घोषित करना और प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित व शिक्षा-प्रधान भविष्य उपलब्ध कराना।

Kusum News Report

Leave a comment