विश्व बाल दिवस पर यशोमती विद्या निकेतन में विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों की प्रतिभा ने जीता दिल
झरिया (JHARIA): विश्व बाल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया इकाई ने यशोमती श्री विद्या निकेतन में विज्ञान प्रदर्शनी का एक प्रेरणादायी आयोजन किया, जिसमें कक्षा 4 से 10 तक के विद्यार्थियों ने दो श्रेणियों—जूनियर (4–7) और सीनियर (8–10)—में भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक समझ और कल्पनाशीलता का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक सनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा तथा विद्यालय प्रतिनिधि बृज मोहन अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की, जिससे कार्यक्रम का माहौल गरिमामय हो उठा।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा जागरूकता, तकनीकी समाधान, ऊर्जा संरक्षण और खगोलीय अवधारणाओं पर विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। जिनमें बालिका सुरक्षा मॉडल, आत्महत्या रोकथाम अलार्म, वायु प्रदूषण नियंत्रण तकनीक, सौरमंडल प्रतिरूप और आपातकालीन विमान सुरक्षा प्रणाली जैसे विषय विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
मूल्यांकन के लिए उपस्थित निर्णायक—
- अमित शर्मा (संचालक, केमिस्ट्री सेंटर, झरिया)
- राजीव शर्मा (शिक्षक, विवेकानंद विद्यालय, बनियाहीर)
- मुनमुन बसाक (शिक्षक, विवेकानंद विद्यालय, बनियाहीर)
विद्यालय की प्राचार्या गीताली सिन्हा और शिक्षकों की पूरी टीम ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायकों और अतिथियों ने बच्चों की वैज्ञानिक सोच, नवाचार और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में निडर होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता के परिणाम
सीनियर समूह (कक्षा 8–10)
प्रथम: खुशबू कुमारी — कक्षा IX
द्वितीय: सोमा गोराई एवं ज्योति शर्मा — कक्षा VIII
तृतीय (संयुक्त):
- राधिका मोदक एवं तनिशा कुमारी — कक्षा X
- राज नंदिनी कुमारी, नैना वालिया एवं रिया सिंह — कक्षा X
जूनियर समूह (कक्षा 4–7)
प्रथम: आदित्य प्रताप, ऋषभ कुमार एवं अभिनंदन वर्मा — कक्षा VI
द्वितीय (संयुक्त):
- दीपिका सोनी एवं अर्पिता दत्ता — कक्षा VII
- प्रिंस कुमार यादव — कक्षा VI
तृतीय: परिधि कुमारी साह — कक्षा IV
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट