धनसार स्थित बस्ता कोला में 24 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा का भव्य शुभारंभ

Share This News

धनबाद(SINDRI): 18 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ बस्ता कोला धनसार,में चार दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ हुई।‌ कलश यात्रा की शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चारण पूजा अर्चना से शुरूआत किया गया, इसके साथ ही शांति कुंज हरिद्वार से आये आठ भाई बहनों की टोली का देवालय प्रबंधन समिति की कर्मठ एवं उर्जावान बहनों व उपस्थित परिजनों के द्वारा टोली का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती रागिनी सिंह को गायत्री परिवार की बहनों ने मंत्र चादर से सम्मानित किया। विधायिका श्रीमती रागिनी सिंह द्वारा पूज्य गुरुदेव मां गायत्री को अक्षत पुष्प से पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर धर्म ध्वजा का पूजन और मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ बस्ता कोला प्रांगण से हुआ। जो धनसार शक्ति पीठ से होते आसपास के क्षेत्रों से भ्रमण कर वापस गायत्री मंदिर पहुंची।

संध्या में श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा में गायत्री परिवार के परिजन एवं आसपास से आई हजारों की संख्या में भाई बहनों ने कथा का आनन्द लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में धनबाद जिले में चार दिवस कार्यक्रम 18 नवंबर से 21 नवंबर तक का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं प्रार्थना से प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम की सफलता हेतु शांतिकुंज के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई महिलाएं पीली साड़ी में और सभी श्रद्धालु ने भारतीय वेशभूषा में नारे लगाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिए शांतिकुंज की टोली में संध्या तिवारी, शिवानी गढ़निया, ममता मंजरी, गायत्री नेताम, चंबा जी, लिलेश्वरी साहू और राकेश बारवाल शामिल थे ।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment