पटना (Patna): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर नई सरकार के गठन का दावा प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं। दिनभर में लगभग चार घंटे के भीतर कई महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठकों के होने की संभावना जताई जा रही है।
सुबह लगभग 11 बजे जदयू विधायक दल की बैठक आयोजित होगी, जिसमें नीतीश कुमार को पुनः विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है। इसके बाद एनडीए गठबंधन के सभी पाँच घटक दल—भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा—अपने-अपने विधायकों की बैठक कर नेतृत्व का औपचारिक निर्णय लेंगे।
दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के 202 विधायकों की संयुक्त बैठक होगी। इस बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता घोषित किया जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा करेंगे।
इसी बीच, भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार सुबह 10 बजे अटल सभागार में बुलाई गई है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे, जहाँ विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना जाएगा।
राज्यपाल द्वारा सूची को मंजूरी मिलते ही 17वीं बिहार विधानसभा भंग मानी जाएगी और 20 नवंबर से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट