Breaking News

सदर अस्पताल में महिला का हुआ सफल ऑपरेशन, जीवन को मिली नई उम्मीद

Share This News

निजी अस्पताल में होते 50 से 60 हजार रूपए खर्च

लोयाबाद पावर हाउस, थाना पुटकी, धनबाद की निवासी श्रीमती सबबों बनो (उम्र 29 वर्ष, पति श्री महमूद आलम) पिछले कई वर्षों से एक गंभीर स्त्री-रोग समस्या से परेशान थीं। दो बच्चों का प्रसव सामान्य तरीके से होने के बाद उनकी बच्चेदानी बाहर आने लगी, जिसे चिकित्सकीय भाषा में पेल्विक ऑर्गन प्रोलेप्स कहा जाता है।

इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि महिला की यह समस्या न केवल शारीरिक पीड़ा का कारण थी, बल्कि उनकी सामान्य जिंदगी को अत्यंत कठिन बना रही थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे निजी अस्पताल में इलाज नहीं करा पा रही थीं, जहाँ इस ऑपरेशन का खर्च करीब ₹50,000 से ₹60,000 होता है। महमूद आलम, जो पेशे से दर्जी हैं, अपनी पत्नी का इलाज कराने में सक्षम नहीं थे।

इस दौरान गाँव की सहिया को सदर अस्पताल की सेवा की जानकारी मिली और वह श्रीमती सबबों बनो को अस्पताल लेकर आईं। यहाँ डॉ संजीव कुमार प्रसाद (उपाधिक्षक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने जाँच कर तुरंत ऑपरेशन की आवश्यकता बताई।

इसके बाद आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को डॉ. संजीव के नेतृत्व में निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ. राज कुमार ओटी टीम के मधुसूदन मरांडी एवं शशी कुमार द्वारा बच्चेदानी निकालने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य एवं सुरक्षित है।

ऑपरेशन के बाद श्रीमती सबबों बनो के पति श्री महमूद आलम ने कहा कि सदर अस्पताल धनबाद ने हमारी जिंदगी बदल दी। हम निजी अस्पताल में इलाज करवाने में सक्षम नहीं थे, लेकिन यहाँ हमें बिना किसी आर्थिक बोझ के बेहतरीन इलाज मिला। मैं जिला प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों और प्रशासन का जीवन भर आभारी रहूँगा।

उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल प्रबंधन निरंतर यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएँ निःशुल्क और समय पर उपलब्ध हों।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment