“दिल्ली धमाके पर गृह मंत्री का जांच आदेश, NSG–NIA ने FSL टीम के साथ शुरू की पड़ताल”

Share This News

दिल्ली(DELHI): सोमवार शाम लगभग सात बजे लाल किले के पास स्थित सुभाष मार्ग चौराहे पर खड़ी एक हुंडई i20 कार में अचानक तेज धमाका होने से अफरातफरी मच गई। विस्फोट के कारण राह चलते कई लोग घायल हो गए, जबकि पास खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना में कुछ लोगों की मौत की भी आशंका जताई गई है।

धमाके की खबर मिलते ही महज दस मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद NSG और NIA के विशेषज्ञ भी मौके पर डटे हुए हैं, जो FSL टीम के साथ मिलकर धमाके के कारणों और तकनीकी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज को तुरंत खंगालने के निर्देश दिए गए हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों से घटना को लेकर बातचीत की है। दोनों शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहकर जांच की निगरानी कर रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि घटना को लेकर किसी भी कोण को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा। सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कराई जा रही है और जल्द ही तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे और फिर घायलों से मिलने के लिए अस्पताल जाएंगे।

Leave a comment