दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए विस्फोट के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में सुरक्षा तंत्र को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है। इसी आदेश के तहत धनबाद जिले में भी सोमवार देर शाम से ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करते हुए लगातार तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
मुख्यालय से मिले आदेश के बाद सभी थानों के थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी अपने-अपने इलाकों में सक्रिय दिखे। शहर के मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील जोनों में पुलिस टीमों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की पहचान पूछी गई और उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई।
रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जिला पुलिस और जीआरपी की संयुक्त टीमें स्टेशन के हर प्रवेश और निकास बिंदु पर यात्रियों के सामान की गहन जांच कर रही हैं। बस स्टैंडों पर भी यात्रियों के बैग की जांच के लिए अतिरिक्त बल लगाए गए हैं।
जिले की सीमाओं पर भी सुरक्षा का दायरा फैलाया गया है। पश्चिम बंगाल और अन्य जिलों से आने-जाने वाले वाहनों की जांच चौकियों पर तलाशी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही शहर के होटल, गेस्ट हाउस और लॉज में भी पुलिस ने औचक निरीक्षण किया, जहां आने-जाने वाले लोगों का रिकॉर्ड देखा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए धनबाद में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने साफ कहा है कि सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को पहले ही रोका जा सके।
पुलिस ने आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें और किसी भी अनजान छोड़ी हुई वस्तु को न छुएं। जनसहयोग से ही सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सकता है।